न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के बीच भारतीय टीम को एक बदलाव करना पड़ा है। ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर इस सीरीज़ से बाहर हो गए हैं, जिसके बाद बीसीसीआई ने युवा बल्लेबाज़ आयुष बडोनी को टीम में शामिल किया है। ये आयुष बडोनी का पहला मौका है जब उन्हें भारतीय सीनियर वनडे टीम में जगह मिली है, जिससे उनके करियर में एक नया और अहम अध्याय शुरू हुआ है।
बीसीसीआई ने इस बदलाव की जानकारी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) के ज़रिए दी। बोर्ड ने साफ किया कि वाशिंगटन सुंदर की जगह अब आयुष बडोनी भारतीय स्क्वॉड का हिस्सा होंगे। हालांकि, सुंदर के बाहर होने की वजह पर बोर्ड की ओर से कोई विस्तृत जानकारी साझा नहीं की गई है। आयुष बडोनी के चयन के बाद भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी।
इरफान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए बडोनी को टीम इंडिया में शामिल होने की बधाई दी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर रियान पराग फिट होते, तो वो वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने के लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकते थे। इरफान ने अपने पोस्ट में लिखा, "अगर रियान पराग फिट होते तो वो वाशिंगटन सुंदर की जगह लेने के लिए बिल्कुल सही रिप्लेसमेंट होते। टीम इंडिया में चुने जाने पर आयुष बडोनी को बधाई। इंडिया ए के लिए उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया। इंडिया ए के लिए, उन्होंने नवंबर में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ 66(66) और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ 21(20) और 50(27) रन बनाए।"
If Riyan Parag was fit he would have been ideal replacement for Washington sundar.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) January 12, 2026
Congratulations to Ayush Badoni for Team India call up. He had few decent hits for India A
For India A, he scored 66(66) vs South Africa A in November and 21(20) & 50(27) vs Australia A in…