दिनेश रामदीन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश रामदीन ने सोमवार (18 जुलाई) को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। रामदीन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2019 में भारत के खिलाफ खेला था। वहीं वनडे और टेस्ट में आखिरी मैच 2016 में खेला था।
2005 में डेब्यू करने वाले रामदीन ने वेस्टइंडीज के लिए 74 टेस्ट, 139 वनडे और 71 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें क्रमश: 2898 रन, 2200 रन और 636 रन बनाए।
रामदीन ने लिखा, “ यह बहुत खुशी की बात है कि मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। पिछले 14 साल मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसे रहे। मैंने त्रिनिदाद एंड टोबैगो और वेस्टइंडीज के लिए क्रिकेट खेलकर अपने बचपन के सपनों को पूरा किया।”
Advertisement
फटाफट समाचार
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago