गुजरात टाइटंस ने IPL इतिहास में बना डाला गजब रिकॉर्ड, इस लिस्ट में बनी नंबर 1
गुजरात टाइटंस ने बुधवार (2 अप्रैल) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही गुजरात की टीम ने खास रिकॉर्ड बना दिया।
गुजरात आईपीएल में सबसे तेज 30 जीत हासिल करने वाली टीम बन गए हैं। गुजरात ने अभी तक आईपीएल इतिहास में 48 मैच खेले हैं,जिसमें 30 में जीत औऱ 18 में हार मिली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था, जिसने आईपीएल में 51 मैच में 30 जीत हासिल की थी।
Advertisement