गुजरात-राजस्थान के मुकाबले के बाद IPL 2025 पॉइंट्स टेबल अपडेट
राजस्थान पर मिली शानदार जीत के साथ ही गुजरात की टीम दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़कर पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर पहुंच गई है। गुजरात के सबसे ज्यादा 8 पॉइंट्स हैं औऱ नेट रनरेट +1.413 है। वहीं तीन मैच में तीन जीत के साथ दिल्ली की टीम नंबर 2 पर खिसक गई है। पांच मैच में तीसरी हार के साथ राजस्थान की टीम टेबल में सातवें नंबर पर ही बरकरार है। हालांकि बड़ी हार के बाद राजस्थान का नेट रनरेट गिरकर -0.733 हो गया है।
Advertisement