IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 4 विकेट दूर, भारत का एक तेज गेंदबाज ही बना पाया है ये रिकॉर्ड
मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास गुरुवार (17 अप्रैल) को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। बुमराह अगर इस मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले पांचवें भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल युजवेंद्र चहल, पीयूष चावला, रविंचद्रन अश्विन को भुवनेश्वर कुमार ने ही यह कारनामा किया है। बुमराह ने अभी तक टी-20 में 234 पारियों में 296 विकेट लिए हैं।
Advertisement