Punjab Kings vs Royal Challengers Bengaluru Dream11 Prediction, IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 37वां मुकाबला रविवार, 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच महाराजा यादवेन्द्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय अनुसार दोपहर 03:30 PM से शुरू होगा।
इस मुकाबले में आप कैप्टन के तौर पर विराट कोहली चुनाव कर सकते हो। गौरतलब है कि पिछले सीजन जब मोहाली के मैदान पर आरसीबी और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई थी तब विराट ने अपनी टीम के लिए 47 बॉल पर 7 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए 92 रनों की शानदार पारी खेली थी।
इतना ही नहीं, ये दाएं हाथ का बल्लेबाज़ मौजूदा सीजन में भी गज़ब की फॉर्म में दिखा है और आईपीएल 2025 में अब तक 7 मैचों में लगभग 50 की औसत और 141.47 की स्ट्राइक रेट से 249 रन ठोक चुका है। इसके अलावा ये भी जान लीजिए कि आईपीएल के इतिहास में विराट ही सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 259 मैच खेलते हुए 8253 रन ठोके हैं। यही वज़ह है उन्हें कैप्टन चुनना एक अच्छा फैसला होगा। उपकप्तान के तौर पर आप मार्को यानसेन या रजत पाटीदार का चुनाव कर सकते हो।
PBKS vs RCB Dream11 Team
विकेटकीपर - फिल साल्ट
बल्लेबाज - विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, नेहल वढेरा, प्रियांश आर्य
ऑलराउंडर - मार्को यानसेन (उपकप्तान)
गेंदबाज़ - भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।