IPL 2025: रोहित शर्मा के पास शिखऱ धवन का महारिकॉर्ड तोड़ने का मौका, SRH के खिलाफ बनाने होंगे इतने रन
मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा के पास गुरुवार (17 अप्रैल) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। रोहित अगर इस मैच में 86 रन बना लेते हैं तो आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शिखर धवन को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। धवन के नाम आईपीएल में 221 पारियों में 6769 रन दर्ज हैं, वहीं रोहित अभी तक 262 पारियों मे 6684 रन बनाए चुके हैं।
Advertisement