Advertisement

क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना

26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की मेजबानी में हए वर्ल्ड टी-20 के दौरान "चैंपियन सॉन्ग"  से खूब मशहूर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउडंर ड्वेन ब्रावो जल्द ही बॉलीवुड की पिच पर सिंगर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। खबरों के अनुसार

Advertisement
क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना
क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की इस बड़ी फिल्म में गाएंगे गाना ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 26, 2016 • 09:28 AM

26 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत की मेजबानी में हए वर्ल्ड टी-20 के दौरान "चैंपियन सॉन्ग"  से खूब मशहूर हुए वेस्टइंडीज के ऑलराउडंर ड्वेन ब्रावो जल्द ही बॉलीवुड की पिच पर सिंगर के तौर पर डेब्यू करने वाले हैं। खबरों के अनुसार ड्वेन ब्रावो बॉलीवुड की आने वाली फिल्म "तुम बिन 2" के एक गाने को अपनी आवाज देंगे।  ये भी पढ़ें: विराट कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 26, 2016 • 09:28 AM

तुम बिन 2 के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा हैं। फिल्म के इस गाने में ब्रावो का साथ सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर अंकित तिवारी देंगे। जरूर पढ़ें: वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली

Trending

जिस गाने को ब्रावो अपनी आवाज देंगे उशके बोल हैं 'जैगर बॉम्ब'। 'जैगर बॉम्ब'एक तरह की कॉकटेल ड्रिंक है। इस गाने को एक नाइट क्लब में फिल्माया जाएगा और सितंबर के पहले सप्ताह में इस गाने के शूटिंग की जाएगी। रोमानियन डांसर्स भी इस गाने में अपना जलवा बिखरते नजर आएंगे। इस पूरे वीडियो का डायरेक्शन अनुभव सिन्हा ही करेंगे।ब्रावो के अलावा इस गाने में नेहा शर्मा, आशिम गुलाटी और आदित्य सील भी अपनी आवाज देंगे। गाने में उनका स्पेशल अपियरंस होगा औऱ वह गाने के इंडो-वेस्टर्न वाले हिस्से को आवाज देंगे। दिलीप ट्रॉफी: युवराज सिंह रचनें वाले हैं भारतीय क्रिकेट का नया इतिहास

यह फिल्म साल 2001 में आई फिल्म "तुम बिन" का सीक्वल है और इस साल नंबवर महीने में रिलीज होगी।  ये भी पढ़ें: आशीष नेहरा के बाद टीम इंडिया में वापसी करेगा ये दिग्गज गेंदबाज

गौरतलब है गाने के शौकीन ब्रावो का बॉलीवुड से खास कनेक्शन रहा है। उन्होंने आईपीएल 2016 के दौरान बॉलीवुड फिल्मों में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में किंग खान और सलमान उनकी पसंद हैं।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement