इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से दी करारी शिकस्त
ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त
ब्रिस्बेन/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। भारतीय टीम द्वारा 154 रन के लक्ष्य को इंग्लैंड ने केवल एक विकेट के नुकसान पर 27.3 ओवरों में लक्ष्य को हासिल कर लिया। इंग्लैंड को इस जीत के साथ ही एक बोनस प्वाइंट भी मिला। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज इयान बेल ने 91 गेंदो पर 88 और जेम्म टेलर ने 63 गेंदो पर 56 रन बनाये। इंग्लैंड का एकमात्र विकेट मोइल अली (8) के रुप में गिरा । मोइन को 25 रन के स्कोर पर बिन्नी ने आउट किया।
जरूर पढ़ें : स्टीव स्मिथ को मिली ऑस्ट्रेलियाई की कप्तानी
Trending
इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के आगे बेदम नजर आई। पूरी टीम मात्र 39.3 ओवर में 153 रन पर आउट हो गई। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिर ने पांच तो एंडरसन ने चार बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
रोहित शर्मा के बिना मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक रन के अपने निजी स्कोर पर जेम्म एंडरसन की गेंद पर कैच आउट हो गए। इस समय टीम का स्कोर एक रन ही था।
धवन की विकेट जल्दी गंवा देने के बाद भारतीय टीम ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्कोर जब 57 रन था तभी भारतीय टीमके दूसरे ओपनर अजिंक्य रहाणे अपने निजी स्कोर 33 रन पर स्टीवन फिन की गेेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे। इस समय टीम का स्कोरटट 14.3 ओवर में दो विकेट पर 57 रन हो गया।
रहाणे के आउट होने पर बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली ने एक बार फिर अपने प्रशंसकों को निराश किया। विराट कोहली अपने चार रन के निजी स्कोर पर फिन का शिकार हो गए। इस समय टीम का स्कोर 16.4 ओवर में तीन विकेट पर 64 रन था।
विराट के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए सुरेश रैना एक बार फिर फ्लॉप हो गए। सुरेश रैना 1 रन के निजी स्कोर पर 17वें ओवर में स्पिनर मोइन अली की गेंद पर बटलर को कैच थमा बैठे। सुरेश रैना जब आउट हुए उस समय टीम का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन था।
इसके बाद धोनी और स्टूअर्ट बिन्नी ने टीम को संभालते हुए पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन दोनों बढ़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। धोनी ने 34 रन और बिन्नी 44 रन बनाकर आउट हुए। जबकि अक्षर पटेल शून्य, भुवनेश्वर कुमार पांच और मोहम्मद शमी एक रन बनाकर आउट हुए। उमेश यादव शून्य पर नॉट आउट लौटे। इंग्लैंड की ओर से स्टीवन फिन ने पांच, एंडरसन ने चार और मोइन अली ने एक विकेट लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द