भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana 4000 ODI Runs) ने शुक्रवार (10 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे मैच में 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। फ्रेया सार्जेंट की गेंद पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हाथों कैच आउट होकर वह पवेलियन लौंटी। इस पारी दौरान स्मृति ने खास रिकॉर्ड भी बना दिए।
स्मृति ने इस पारी के दौरान वनडे में अपने 4000 रन पूरे कर लिए, इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेट बन गई हैं। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ मिताली राज हीं इस आंकड़े तक पहुंची हैं, उन्होंने 232 मैच की 211 पारियों में 7805 रन बनाए हैं।
इसके अलावा स्मृति महिला वनडे इतिहास में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने 95 पारियों में यह मुकाम हासिल कर साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 96 पारियां खेली थी।