Smriti Mandhana ने 41 रन पर आउट होकर भी रचा इतिहास, वनडे में ऐसा करने वाली टीम इंडिया की दूसरी महिला क्रिकेटर बनी
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana 4000 ODI Runs) ने शुक्रवार (10 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे मैच...
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनिंग बल्लेबाज और कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana 4000 ODI Runs) ने शुक्रवार (10 जनवरी) को आयरलैंड के खिलाफ राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पहले वनडे मैच में 29 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 41 रन की पारी खेली। फ्रेया सार्जेंट की गेंद पर ओर्ला प्रेंडरगैस्ट के हाथों कैच आउट होकर वह पवेलियन लौंटी। इस पारी दौरान स्मृति ने खास रिकॉर्ड भी बना दिए।
स्मृति ने इस पारी के दौरान वनडे में अपने 4000 रन पूरे कर लिए, इस आंकड़े तक पहुंचने वाली वह भारत की दूसरी महिला क्रिकेट बन गई हैं। भारत के लिए इससे पहले सिर्फ मिताली राज हीं इस आंकड़े तक पहुंची हैं, उन्होंने 232 मैच की 211 पारियों में 7805 रन बनाए हैं।
Trending
इसके अलावा स्मृति महिला वनडे इतिहास में सबसे तेज 4000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर पहुंच गई हैं। उन्होंने 95 पारियों में यह मुकाम हासिल कर साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ड्ट को पीछे छोड़ा, जिन्होंने इसके लिए 96 पारियां खेली थी।
बता दें कि मंधाना शानदार फॉर्म में हैं औऱ पिछले साल उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था। मंधाना ने 2024 में तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 1602 रन बनाए थे।
Smriti Mandhana becomes the second Indian after Mithali Raj to complete 4000 ODI runs.
Fastest to 4000 ODI Runs
Belinda Clark - 86 Inns
Meg Lanning - 89 Inns
Smriti Mandhana - 95 Inns
Laura Wolvaardt - 96 Inns
Karen Rolton - 103 Inns#INDvIRE #CricketTwitter— Deep Gadhia (@deeppgadhia) January 10, 2025टीमें इस प्रकार हैं
भारत: स्मृति मंधाना (कप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, जेमिमा रोड्रिग्स, तेजल हसब्निस, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, सयाली सतघरे, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, तितास साधु।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
आयरलैंड: सारा फोर्ब्स, गैबी लुईस (कप्तान), ऊना रेमंड-होए, ओर्ला प्रेंडरगैस्ट, लौरा डेलानी, लीह पॉल, कूल्टर रेली (विकेटकीपर), अर्लीन केली, जॉर्जीना डेम्पसी, फ्रेया सार्जेंट, एमी मैगुइरे।