भारतीय तेज गेंदबाज वरूण आरोन (Varun Aaron Retirement ) ने शुक्रवार (10 जनवरी) को क्रिकेट से सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 2010-11 विजय हजारे ट्रॉफी फाइनल में गुजरात के खिलाफ 153 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर सुर्खियां बटोरी थीं। हालांकि अपने करियर के दौरान वह चोट से काफी परेशान रहे।
आरोन ने भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वनडे मैच जिसमें क्रमश: 18 और विकेट लिए। भारत के लए उन्होंने आखिरी मुकाबला साल 2015 में खेला था। हालांकि वह झारखंड के लिए लगातार घरेलू क्रिकेट खेलते रहे।
चोट के चलते पिछले साल फरवरी में आरोन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 10 जनवरी को गोवा औऱ झारखंड के बीच हुआ विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 का मुकाबला उनके करियर का आखिरी मुकाबला रहा। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने 66 फर्स्ट क्लास, 88 लिस्ट ए और 95 टी-20 मैच खेले, जिसमें उन्होंने कुल 407 विकेट लिए।