Advertisement Amazon
Advertisement

Varun aaron

'इरफान पठान को कभी 2 छक्के ना मार पाते एमएस धोनी...', माही को लेकर आया सनसनीखेज बयान
Image Source: Google
Advertisement

'इरफान पठान को कभी 2 छक्के ना मार पाते एमएस धोनी...', माही को लेकर आया सनसनीखेज बयान

By Shubham Yadav May 01, 2024 • 14:19 PM View: 1117

आईपीएल 2024 में इरफ़ान पठान फिलहाल कमेंट्री कर रहे हैं लेकिन उन्होंने भी सालों तक इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेला। इरफान ने पंजाब किंग्स के लिए बल्ले से तो कई शानदार पारियां खेली ही लेकिन साथ ही गेंद से भी कई महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। हालांकि, उनके सराहनीय योगदान को एकतरफ कर दिया जाए तो पठान को उनके आलोचक सिर्फ उस मैच के लिए याद रखते हैं जिस मैच में एमएस धोनी ने पठान के आखिरी ओवर में 2 छक्के और 1 चौका लगाकर अपनी टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाया था।

आईपीएल 2010 में पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच धर्मशाला में 54वें मैच में एमएस धोनी की टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत थी।सीएसके 193 रनों का पीछा कर रही थी और आखिरी ओवर में 16 रन चाहिए थे। धोनी इस आखिरी ओवर में इरफान का सामना कर रहे थे और चेन्नई के कप्तान ने पठान को दो छक्के और एक चौका लगाकर अपनी टीम को मैच जिता दिया। पंजाब के खिलाफ इस जीत के बाद चेन्नई के सुपरकिंग्स ने उस सीज़न में अपना पहला खिताब भी जीत लिया था।

Advertisement

Related Cricket News on Varun aaron