Cricket Image for Vijay Hazare Trophy: झारखंड ने मध्य प्रदेश को 324 रनों से हराकर रचा इतिहास, भारतीय (Ishan Kishan and Varun Aaron)
कप्तान ईशान किशन (173) के तूफानी शतक औऱ वरुण एरॉन (6/37) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर झारखंड ने होल्कर स्टेडियम में खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले में मध्य प्रदेश को 324 रनों के विशाल अंतर से हरा दिया। यह लिस्ट ए क्रिकेट इतिहास में रनों के हिसाब से तीसरे सबसे बड़ी जीत है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी झारखंड ने निर्धारित 50 ओवरों 9 विकेट के नुकसान पर 422 रनों की विशाल स्कोर बनाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले मध्य प्रदेश ने ही 2010 में रेलवे के खिलाफ 6 विकेट के नुकसान पर 412 रन बनाए थे।