England could be in serious trouble if India get their bowling right, says Varun Aaron as the visito (Image Source: IANS)
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने एजबेस्टन में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने जिस रणनीति के तहत अपने गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है, उसकी आलोचना की है। आरोन ने कहा कि अगर भारत ने सटीक गेंदबाजी की तो इंग्लैंड मुश्किल में पड़ सकती है।
जियो हॉटस्टार पर आरोन ने कहा, "इंग्लैंड की गेंदबाजी में गुणवत्तापूर्ण योजना की कमी दिखती है। दबाव बनाने के लिए आपको एक मजबूत फील्ड की जरूरत होती है। लेकिन, इंग्लैंड ने शुरुआत से आसान सिंगल्स गंवाए। इससे बल्लेबाज क्रीज पर आसानी से सेट हो जाता है।"
आरोन ने कहा, "आप लंबे समय तक लगातार दबाव बनाकर विकेट हासिल करते हैं। इंग्लैंड ने ऐसा नहीं किया। यह कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन अगर भारत अपनी गेंदबाजी सही करता है, तो इंग्लैंड गंभीर संकट में पड़ सकता है, न सिर्फ इस मैच, बल्कि पूरी सीरीज में।"