Advertisement

इंग्लैंड के खिलाफ स्टीवन स्मिथ होंगे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान

कार्लटन मिड वन डे ट्राई सीरीज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच में स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया

Advertisement
Steve Smith
Steve Smith ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 11, 2015 • 12:30 AM

मेलबर्न/नई दिल्ली, 20 जनवरी (CRICKETNMORE) । कार्लटन मिड वन डे ट्राई सीरीज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ होबार्ट में होने वाले मैच में स्टीवन स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने आज यह जानकारी दी। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के 22वें वन डे कप्तान होंगे। वह भारत के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज के तीन मैचों में टीम की कप्तानी कर चुके हैं। गौरतलब है कि भारत के खिलाफ पिछले मैच में धीमी ओवरगति के कारण जॉर्ज बेली को शुक्रवार को होने वाले इस मैच से निलंबित कर दिया गया है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 11, 2015 • 12:30 AM

जरूर पढ़ें : चला स्टीफन फिन का जादू,भारत 9 विकेट से हारा

Trending


राष्ट्रीय चयन समिति के सुझाव पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के निदेशक मंडल की मंजूरी मिलने के बाद यह ऐलान किया गया। राष्ट्रीय चयनकर्ता राड मार्श ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की विज्ञप्ति में कहा, ‘‘राष्ट्रमंडल बैंक टेस्ट सीरीज में स्टीव के प्रदर्शन को देखते हुए वह कप्तानी के लिये सभी की पसंद थे। यह दुखद है कि जार्ज बेली यह मैच नहीं खेल पायेंगे लेकिन स्टीवन मोर्चे से अगुवाई करता है और हमें उससे शुक्रवार के मैच में ऐसी ही उम्मीद है।’’बेली और डेविड वार्नर की जगह टीम में शॉन मार्श और कैमरून व्हाइट को शामिल किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द (फोटो : ट्विटर)

Advertisement

TAGS
Advertisement