जब डब्ल्यूपीएल (WPL) 2026 के लिए टीम बनाने की खबरें आना शुरू ही हुआ था तो सबसे ज्यादा हैरान करने वाली खबर मुंबई इंडियंस कैंप से आई- ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट (Nat Sciver-Brunt) को रिटेंशन लिस्ट में नंबर 1 खिलाड़ी (कॉन्ट्रैक्ट:3.50 करोड़ रुपये) रखा, न कि अपनी दो टाइटल जीतने वाली कप्तान हरमनप्रीत कौर को।
पहले सीजन के लिए ऑक्शन में ये मालूम होने के बावजूद कि हरमन जिस टीम में होंगी कप्तान बनेंगी और शानदार बैटर तो वे हैं ही, तब भी मुंबई इंडियंस ने उन्हें सिर्फ 1.80 करोड़ रुपये प्रति सीज़न के कॉन्ट्रैक्ट पर खरीद लिया। 3 सीजन के बाद, हरमन के पास मौका था इस कमी में सुधार का। ये तो बाद में पता चला कि इस बार हरमन ने, टीम की मजबूती को ध्यान में रख, साइवर-ब्रंट के लिए अपना नंबर 1 कॉन्ट्रैक्ट छोड़ दिया क्योंकि एक कप्तान के तौर पर वह साइवर-ब्रंट को किसी भी कीमत पर अपनी टीम में चाहती थीं।