वर्ल्ड कप : ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में तीन, न्यूजीलैंड को एक मैच की मेजबानी
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल
दुबई/नई दिल्ली, 19 जनवरी (CRICKETNMORE) । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 14 फरवरी से 29 मार्च तक ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मैचों के लिये ग्रुप ए को आधार बनाकर क्वार्टर फाइनल के मैच स्थलों और तिथियों की घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल में तीन जबकि न्यूजीलैंड को एक मैच की मेजबानी सौंपी गयी है।
क्वार्टर फाइनल 18 से 21 मार्च के बीच सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड और वेलिंगटन में खेले जाएंगे। आईसीसी के बयान के अनुसार, ‘‘जैसा कि पहले घोषणा की गयी थी आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड पूल ए से क्वालीफाई करते हैं तो वे अपने क्वार्टर फाइनल मैच क्रमश: 20 और 21 मार्च को एडिलेड और वेलिंगटन में खेलेंगे। ’’ इसके बाद पूल ए से आईसीसी वनडे चैंपियनशिप तालिका में अगली दो सर्वोच्च रैंकिंग वाली टीमों श्रीलंका और इंग्लैंड को लिया गया है। यदि ये टीमें क्वार्टर फाइनल में जगह बनाती हैं तो फिर श्रीलंका 18 मार्च को सिडनी में और इंग्लैंड 19 मार्च को मेलबर्न में खेलेगा। इसमें ग्रुप में टीमों की स्थिति का कोई असर नहीं पड़ेगा।
Trending
आईसीसी महाप्रबंधक क्रिकेट ज्योफ एलारडाइस ने कहा, ‘‘आईसीसी की यह परपंरा है कि वह आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान मेजबान देशों को अपने नॉकआउट मैच घरेलू सरजमीं पर खेलने का मौका दे। इसके अलावा यह मानकर कि उच्च रैंकिंग वाली टीमें पूल चरण से आगे बढ़ेंगी, स्थान तय किये जाते हैं।’’
पूल बी की टीमों के क्वार्टर फाइनल मैचों के स्थल पूल ए की उनकी प्रतिद्वंद्वी टीमों के आधार पर तय होंगे और यहां पर अपने ग्रुप में उनकी स्थिति अहम साबित होगी। उदाहरण के लिये यदि भारत पूल बी में शीर्ष पर रहता है तो उसे पूल ए से चौथे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ना होगा। माना कि यदि श्रीलंका पूल ए में चौथे स्थान पर रहता है तो फिर उसे क्वार्टर फाइनल मैच 18 मार्च को सिडनी में खेलना होगा। इसी तरह से यदि भारत का सामना न्यूजीलैंड से होता है तो उसे क्वार्टर फाइनल खेलने के लिये वेलिंगटन जाना पड़ेगा। ऑस्ट्रेलिया से भिड़ने की दशा में वह एडिलेड और इंग्लैंड के खिलाफ मेलबर्न में खेलेगा।
आईसीसी ने कहा, ‘‘जहां तक सेमीफाइनल की बात है तो यदि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड क्वालीफाई करते हैं तो फिर यदि उनका आमना सामना नहीं होता है तो वे अपने मैच स्वदेश में खेलेंगे। यदि दोनों का आमना सामना होता है तो फिर इन दोनों में पूल ए में शीर्ष पर रहने वाली टीम मैच की मेजबानी करेगी।’’ सेमीफाइनल 24 और 26 मार्च को क्रमश: आकलैंड और सिडनी में खेले जाएंगे जबकि फाइनल 29 मार्च को मेलबर्न में होगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/अनूप