Advertisement
Advertisement
Advertisement

रिकॉर्डतोड़ मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 169 रन से हराया, एलेक्स हेल्स समेत मोहम्मद आमिर ने रचा

31 अगस्त, ट्रेंट ब्रिज (CRICKETNMORE) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विश्व कीर्तिमान बनाते हुए तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके बाद

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 31, 2016 • 15:21 PM
रिकॉर्डतोड़ मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 169 रन से हराया, एलेक्स हेल्स समे
रिकॉर्डतोड़ मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 169 रन से हराया, एलेक्स हेल्स समे ()
Advertisement

31 अगस्त, ट्रेंट ब्रिज (CRICKETNMORE) इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने मंगलवार को ट्रेंट ब्रिज स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में विश्व कीर्तिमान बनाते हुए तीन विकेट पर 444 रनों का पहाड़ सा लक्ष्य खड़ा किया था। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम 275 रन बनाकर ऑल आउट हो गई । इंग्लैंड की टीम ने यह मैच 169 रन से जीत लिया। BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान

पाकिस्तान के तरफ से शरजील खान ने 58 रन बनाए तो साथ ही अंतिम बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी करने आए मोहम्मद आमिर ने केवल 28 गेंद पर 58 रन की पारी खेली।  ऐसा करते ही मोहम्मद आमिर वनडे क्रिकेट में नंबर 11 पर सर्वाधिक रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले अख्तर के नाम नंबर 11 पर सर्वोच्च स्कोर बनानें का रिकॉर्ड था. अख्तर ने 2003 में 43 रन का स्कोर इंग्लैंड के खिलाप खेलते हुए बनाया था। एलेक्स हेल्स ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Trending


इंग्लैंड के तरफ से गेंदबाजी में क्रिस वॉक्स ने 4 विकेट चटकाए तो 2 विकेट आदिल रशीद लेने में कामयाब हुए थे।  हिन्दी में पूरा स्कोरकार्ड यहां क्लिक करके देखें- इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, तीसरा वनडे

इससे पहले इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लैंड के लिए एलेक्स हेल्स (171) ने शतकीय पारी खेली, जबकि जोए रूट (85) और जोश बटलर (नाबाद 90) ने धुआंधार पारियां खेलीं। हेल्स ने 122 गेंदों की अपनी पारी में 22 चौके और चार छक्के लगाए और इंग्लैंड के सर्वोच्च एकदिवसीय स्कोरर बने। कोहली ने फिर से रचा नया इतिहास, जो रूट हुए खामोश

इयान मोर्गन 57 रन बनाकर बटलर के साथ अंत तक नाबाद रहे। पहला विकेट 33 के कुल योग पर गिरने के बाद इंग्लैंड के लिए हेल्स और रूट ने दूसरे विकेट के लिए 248 रनों की साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने 7.83 की रन गति से यह रन जोड़े। रूट भी हालांकि अगले ही ओवर में पवेलियन लौट गए। 5 ऐसे मौके जब धोनी साबित हुए फुस्स, नहीं जीता पाए भारत को

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान मोर्गन ने बटलर के साथ चौथे विकेट के लिए रनों की बारिश कर दी और मात्र 12 ओवर में 161 रन जोड़ डाले।

पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 3-0 से आगहै।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS