वीरेंद्र सहवाग: भारत का यह करिश्माई बल्लेबाज था ()
1 अप्रैल 1999 को पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर अपने वनडे करियर की शुरुआत करने वाले वीरेंद्र सहवाग ने पहले मैच में केवल 2 गेंद खेलकर शोएब अख्तर का शिकार बन गए थे। उस वक्त किसी को यकिन ना था कि यह बल्लेबाज आगे चलकर भारतीय क्रिकेट की बल्लेबाजी की गाथा अपने ढंग से लिखने वाला है।
BREAKING: प्रधानमंत्री मोदी देखेंगें भारत का मैच, दिया गया निमंत्रण
1996 वर्ल्ड कप में जब श्रीलंका के सनथ जयसूर्या धमाकेदार बल्लेबाजी कर रहे थे तो उस वक्त के क्रिकेट पंडितों की नजरों में किसी कंकड़ की तरह चूभे थे। किसी भी दिग्गज ने यह स्वीकार नहीं किया था कि जयसूर्या की बल्लेबाजी किसी विशिष्ट बल्लेबाज की तरह है।
ये वो वक्त था जब क्रिकेट ने विवियन रिचर्ड्सन के बाद किसी बल्लेबाज को अपने बल्लेबाजी से पूरे क्रिकेट जगत को चकित कर दिया था। फिर क्रिकेट के पन्नों पर आगमन हुआ वीरेंद्र सहवाग का।