हरभजन सिंह का मारपीट का दावा एक मजाक : शोएब अख्तर ()
इस्लामाबाद, 5 जुलाई| पाकिस्तान के पूर्व आक्रामक गेंदबाज शोएब अख्तर ने मंगलवार को भारत के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के दावे का खंडन करते हुए इसे एक मजाक बताया। भारतीय गेंदबाज ने दावा करते हुए कहा था कि शोएब ने हरभजन सिंह और बेहतरीन भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह के साथ मारपीट की थी।
हरभजन के दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए 40 वर्षीय शोएब ने कहा कि भारतीय खिलाड़ी ने इस पूरे प्रकरण को तिल का ताड़ बना दिया है। हालांकि, उनका दावा है कि यह पंजे लड़ाने की एक घटना थी।
'जियो न्यूज' 'की रिपोर्ट के अनुसार, शोएब ने कहा, "मैं हरभजन और युवराज दोनों का दोस्त हूं और इस्लामाबाद के होटल के कमरे में जो भी हुआ वह एक मजाक था।"