पृथ्वी शॉ एक बार फिर आईपीएल (IPL 2026) में अपनी किस्मत आज़माने के लिए तैयार हैं। पिछले साल बिना किसी टीम के रहे शॉ ने घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ प्रदर्शन कर खुद को फिर से साबित किया है। इस बार उन्होंने अपना बेस प्राइस 75 लाख रखा है। आईपीएल 2026 ऑक्शन में कुल 350 खिलाड़ी उतरेंगे और मुकाबला कड़ी टक्कर वाला होगा। अब देखने वाली बात यह होगी कि शॉ को इस बार कोई टीम मौका देती है या नहीं।
पृथ्वी शॉ के लिए पिछले दो साल किसी रोलरकोस्टर से कम नहीं रहे। कभी टीम इंडिया का भविष्य बताया जाने वाला यह ओपनर पिछले सीजन में IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रह गया था। लेकिन इस बार कहानी थोड़ी अलग है क्योंकि शॉ घरेलू क्रिकेट में अपने बल्ले से धूम मचा चुके हैं और अब IPL में कमबैक का सपना लिए मैदान में उतर रहे हैं।
शॉ ने इस बार IPL 2026 मिनी ऑक्शन में अपना बेस प्राइस ₹75 लाख रखा है। घरेलू क्रिकेट की बात करें तो 26 साल के पृथ्वी महाराष्ट्र की ओर से खेल रहे हैं और उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन में 7 पारीयों में 67.14 की औसत के साथ अब तक 470 रन ठोक दिए हैं, जिसमें चंडीगढ़ के खिलाफ दोहरा शतक भी शामिल है। इतना ही नहीं, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में कप्तानी करते हुए 23 गेंदों में पचासा जड़कर यह भी दिखा दिया कि उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी अभी खत्म नहीं हुई।