भारत बनाम साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज से पहले कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि टीम बड़े बदलाव करने के मूड में नहीं है। शुभमन गिल को ओपनिंग स्लॉट मिलना पहले से तय था और इसी वजह से संजू सैमसन को मिडिल ऑर्डर में भेजा गया। सूर्या ने कहा कि दोनों खिलाड़ी टीम प्लान में हैं और जरूरत पड़ने पर किसी भी रोल में फिट हो सकते हैं।
साउथ अफ्रीका को वनडे सीरीज में 2-1 से हराने के बाद टीम इंडिया अब टी20 फॉर्मेट पर फोकस कर चुकी है और मंगलवार(9 दिसंबर) से कटक में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है। अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम को कुल 10 टी20 मुकाबले खेलने हैं, इसलिए ये सीरीज टीम की रणनीति के लिए काफी अहम हो सकती है।
पहले मैच से पहले सोमवार(8 दिसंबर) को हुई प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया कि टीम मैनेजमेंट प्लेइंग कॉम्बिनेशन में ज्यादा छेड़छाड़ नहीं करना चाहता। उन्होंने कहा, “हम कॉम्बिनेशन में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहते। फोकस सिर्फ उस क्रिकेट पर है जो हम खेलना चाहते हैं।”