आखिरकार जो रूट (Joe Root) ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट 100 बना ही दिया। ये इंटरनेशनल क्रिकेट के उन 100 में से एक है जो लंबे इंतज़ार के लिए ही खूब चर्चा में रहे।
इसकी सबसे अच्छी मिसाल के तौर पर सचिन तेंदुलकर का अपने 100वें 100 के लिए इंतज़ार (उन के 99वें और 100वें शतक के बीच 371 दिन का अंतर था) या विराट का टेस्ट में अपने 28वें शतक के लिए 1205 दिन (3 साल, 3 महीने और 17 दिन) का इंतजार गिन सकते हैं। रूट ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध ब्रिसबेन में 138* रन बनाए और टेस्ट क्रिकेट में 40 करियर 100 बनाने वाले पहले इंग्लिश बैट्समैन और कुल मिलाकर चौथे बैट्समैन बन गए (अन्य: रिकी पोंटिंग 41, जैक्स कैलिस 45 और सचिन तेंदुलकर 51)।
ऑस्ट्रेलिया में जो रूट का टेस्ट 100 का सूखा एक रहस्य सा बन गया था। इस सूखे ने रूट पर दबाव बनाया हुआ था और शायद उन्हें अहसास है कि ये उनका आखिरी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टूर है। लंबे समय के इंतजार के बाद जब 100 बनाया तो अपना हेलमेट उतारा, बैट ऊपर उठाया और अब वे जरूर राहत महसूस कर रहे होंगे।