भारतीय क्रिकेट टीम के भरोसेमंद स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आज, 14 दिसंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपनी शानदार गेंदबाजी और मैच का रुख पलट देने की क्षमता के कारण कुलदीप को आधुनिक भारतीय क्रिकेट का एक अहम मैच विनर माना जाता है। बाएं हाथ के कलाई स्पिनर के रूप में उन्होंने सभी प्रारूपों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है और लगातार प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
कुलदीप ने बहुत कम उम्र में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा लिया था। साल 2014 में हुए आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में महज 19 साल की उम्र में उनके प्रदर्शन ने क्रिकेट जगत का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने सीनियर टीम में जगह बनाई और टेस्ट, वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद को साबित किया। उनकी गेंदबाजी की सबसे बड़ी खासियत विविधता, नियंत्रण और बल्लेबाज को चकमा देने की क्षमता है, जिससे उन्हें खेलना आसान नहीं होता।
अगर आंकड़ों की बात करें तो कुलदीप का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 17 मुकाबलों में 76 विकेट झटके हैं और उनका औसत 22.42 रहा है, जो किसी भी स्पिन गेंदबाज के लिए शानदार माना जाता है। वनडे अंतरराष्ट्रीय में उन्होंने 117 मैचों में 191 विकेट अपने नाम किए हैं, जहां उनका औसत 26.29 है। इसके अलावा, टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित की है और 88 विकेट हासिल किए हैं।