खुलासा: इस वजह से कोहली का नाम पड़ा (Image Source: Google)
भातरतीय स्पोर्ट्स के बड़े जानकार और पत्रकार विजय लोकपल्ली ने भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के जीवन पर एक बुक लिखी है, जिसका नाम ‘Driven: The Virat Kohli Story’ हैं |
पाकिस्तान के यासिर शाह ने ललकारा अश्विन को, दी मुकाबला करने की धमकी
इस बायोग्राफी में विजय लोकपल्ली ने खुलासा किया है कि कैसे कोहली का नाम “चीकू” पड़ा..
विजय लोकपल्ली के अनुसार कोहली ने चीकू नाम अपने रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान पाया था। दिल्ली के तरफ से खेलने वाले कोहली के टीम में उस समय सहवाग, गंभीर और रजत भाटिया जैसे खिलाड़ी हुआ करते थे। अपने साथ ऐसे बेहतरीन खिलाड़ियों का साथ पाकर कोहली की खुशी का ठिकाना नहीं हुआ करता था।