Advertisement

भारत दौरे से पहले खौफ में ऑस्ट्रेलिया, करनी पड़ सकती है जद्दोजहद

सिडनी, 4 फरवरी (CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने शुक्रवार को कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी भारतीय दौरा हर खिलाड़ी की असल परीक्षा साबित होगा। मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काफी लंबा समय बिताया है। इंग्लैंड के

Advertisement
ग्लैन मैक्सवेल इमेज
ग्लैन मैक्सवेल इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 04, 2017 • 12:45 AM

सिडनी, 4 फरवरी (CRICKETNMORE): ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लैन मैक्सवेल ने शुक्रवार को कहा है कि ऑस्ट्रेलिया का आगामी भारतीय दौरा हर खिलाड़ी की असल परीक्षा साबित होगा। मैक्सवेल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में काफी लंबा समय बिताया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने IPL 2017 में खेलने से किया इनकार, लेकिन पाकिस्तान सुपर लीग में लेंगे हिस्सा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 04, 2017 • 12:45 AM

मैक्सवेल की कोशिश भारत दौरे पर टेस्ट टीम में अंतिम एकादश में नंबर छह पर अपनी जगह पक्की करने पर होगी। 

Trending

मैक्लवेल ने कहा है कि मेहमानों को भारतीय स्पिन आक्रमण का सामना करने के लिए सही शॉट का चयन करना होगा। 

एक स्पोर्ट्स वेबसाइट ने मैक्सवेल के हवाले से लिखा है, "आपको समांजस्य बिठाना होगा। आपको इस काबिल बनना होगा की आप पारी के बीच में अपना खेल बदल सकें। इसलिए यह हर खिलाड़ी के लिए असल परिक्षा साबित होगा।"

उन्होंने कहा, "भारतीय खिलाड़ी भी पारी के दौरान कभी स्वीप शॉट खेलते हैं तो कभी कदमों का इस्तेमाल करते हैं, कभी बैकफुट पर खेलते हैं।"

उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि हम भी ऐसा कर सकें और स्पिन खेलने पर मेहनत कर सकें क्योंकि यह इस दौरे के लिए अहम बात है।"

इस समय न्यूजीलैंड में खेली जा रही चैपल हैडली श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे मैक्सवेल ने कहा कि भारत में सफल होने के लिए आपको कई रणनीतियां तैयार करनी पड़ेगी। 

उन्होंने कहा, "मैं आश्वस्त नहीं हूं कि यह ऐसी जगह है जहां आप आराम से खेल सकते हैं। यहां आपको रन बनाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी। एक मैच के लिए आपके पास कई रणनीति होनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "यह शायद मैं सीख चूका हूं। आप वहां सिर्फ एक रणनीति से नहीं जा सकते।" बुरी खबर: चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो सकती है टीम इंडिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगा। 

Advertisement

TAGS
Advertisement