Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारतीय टीम के लिए काला दिन तो अश्विन और ओकीफ ने बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड

पुणे, 24 फरवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच रिकार्डस का सिलसिला भी चला जिसमें भारतीय टीम, स्टीवन ओकीफ और

Advertisement
भारतीय टीम के लिए काला दिन तो अश्विन और ओकीफ ने बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड
भारतीय टीम के लिए काला दिन तो अश्विन और ओकीफ ने बनाए दिलचस्प रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Feb 24, 2017 • 08:19 PM

पुणे, 24 फरवरी | महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विकेटों के गिरते सिलसिले के बीच रिकार्डस का सिलसिला भी चला जिसमें भारतीय टीम, स्टीवन ओकीफ और रविचंद्रन अश्विन ने रिकार्ड बुक में अपने नाम दर्ज कराए।  आईपीएल में घटे ये अनोखे कारनामा, आप भी जानिए

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
February 24, 2017 • 08:19 PM

पहले दिन नौ विकेट पर 256 रन बनाने वाली आस्ट्रेलियाई टीम दूसरे दिन शुक्रवार को पहले ओवर में आखिरी विकेट गंवाकर 260 रनों पर पवेलियन लौट गई। अश्विन ने रचा 38 साल पुराना इतिहास:

Trending

 

अश्विन ने रचा 38 साल पुराना इतिहास:
आस्ट्रेलिया का पहली पारी में आखिरी विकेट मिशेल स्टार्क (60) के रूप में गिरा। उन्हें अश्विन ने आउट किया। यह अश्विन का घरेलू सत्र में 64 वां विकेट था। वह एक घरेलू सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले कपिल देव के नाम यह रिकार्ड था। उन्होंने एक घरेलू सत्र में 63 विकेट लिए थे। 

VIDEO: अपनी इस चाल में फंसाकर मिचले स्टॉर्क ने कोहली को भेजा पवेलियन, कोहली खा गए गच्चा

आस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी भी शुक्रवार को खेली जिसमें उसने दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 146 रन बनाए हैं। इन चार में से तीन विकेट अश्विन ने लिए। उनके 2016-17 सत्र में कुल 67 विकेट हो गए हैं और वह एक सत्र में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं।

वह दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन से 11 विकेट दूर हैं। स्टेन ने 2007-08 में 12 मैचों में 78 विकेट लिए थे। ओकीफ ने किया वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान

 

ओकीफ ने किया वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान

भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 105 रनों पर ही ढेर हो गई। इसमें आस्ट्रेलिया के ओकीफ का सबसे बड़ा योगदान रहा। उन्होंने भारत के छह बल्लेबाजों को पवेलियन की रहा दिखाई। यह उनका अभी तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

उन्होंने 19 गेंदों के अंदर पांच विकेट लिए। इसी के साथ वह भारत के खिलाफ सबसे कम गेंदों में पांच विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। उनसे आगे इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड हैं जिन्होंने 2011 में ट्रेंट ब्रिज में 16 गेंदों में छह विकेट लिए थे।  के एल राहुल हुए चोटिल, उनकी जगह दूसरे टेस्ट मैच में इस बड़े खिलाड़ी की होगी वापसी
 
ओकीफ ने 35 रन देकर छह विकेट लिए। यह भारत आए किसी भी बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज द्वारा तीसर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनसे पहले उनके हमवतन माइकल क्लार्क हैं जिन्होंने 2004 में मुंबई नें नौ रन देकर छह विकेट लिए थे। इन दोनों से आगे इंग्लैंड के हेडली वेरिटी हैं जिन्होंने 1934 में 49 रन देकर सात विकेट लिए थे। कोहली की कप्तानी में भारत का बेहद खराब रिकॉर्ड

 


कोहली की कप्तानी में भारत का बेहद खराब रिकॉर्ड:
भारतीय टीम ने इस मैच में अपनी खराब पारी खेली। टीम ने अंतिम 11 रनों पर अपने अंतिम सात विकेट गंवाए। इससे पहले भारत ने 1989-90 में क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में 18 रनों पर अपने अंतिम सात विकेट गंवाए थे। यह भारत का आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथा सबसे कम स्कोर है।

गाबा में 1947-48 में आस्ट्रेलिया ने भारत को 58 रनों पर समेट दिया था। साथ ही घर में आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका यह दूसरा सबसे कम स्कोर है। 2004-05 में आस्ट्रेलिया ने भारत को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 104 रनों पर पवेलियन भेज दिया। 

टीम के कप्तान कोहली इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों प्रारुपों में वह 104 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए। वह पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले वह 2014 में कार्डिफ में खेले गए एकदिवसीय मैच में शून्य पर पवेलियन लौटे थे। घर में वह पहली बार टेस्ट मैच में शून्य पर लौटे हैं। 

Advertisement

TAGS
Advertisement