Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, बाहर हुआ दिग्गज खिलाड़ी

19 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सबसे तेज और सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुधवार (19 अक्टूबर) को टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने इसकी

Advertisement
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, बाहर हुआ दिग्गज खि
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, बाहर हुआ दिग्गज खि ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 19, 2016 • 04:18 PM

19 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के सबसे तेज और सफल गेंदबाज जेम्स एंडरसन अगले महीने भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। बुधवार (19 अक्टूबर) को टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने इसकी पुष्टि की है। बाएं कंधे में चोट के चलते जेम्स एंडरसन बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 19, 2016 • 04:18 PM

एलिस्टर कुक रचेंगे इंग्लैंड क्रिकेट का नया इतिहास, जिसका टूटना है मुश्किल

कुक ने बताया कि भारत के खिलाफ 9 नवंबर से राजकोट में शुरू होने वाले पहले टेस्ट तक एंडरसन अपनी चोट से पूरी तरह से उभर नहीं पाएंगे।  इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा कि " मुझे नहीं लगता है वह भारत के खिलाफ शुरूआती मैच का हिस्सा होंगे। वह कुछ ट्रेनिंग कर सकते हैं लेकिन वह पहला टेस्ट मैच खेलने के लिए तैयारी नहीं हैं। बीती रात मैंने उससे बात की है। वह खूब जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं और शारीरिक हालत बहुत अच्छी है। इसे लेकर अगले सप्ताह निर्णय हो सकता है। 

Trending

OMG: वेस्टइंडीज के इस बल्लेबाज के रिकॉर्ड को तोड़ना कोहली के लिए है नामुमकिन

कुक को उम्मीद है की टीम के अहम गेंदबाज भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान बाकी के मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। “उन्होंने कहा कि जिमी ने अब तक गेंदबाजी नहीं की है, जो पहले भी परेशानी रही है। 

दूसरे वनडे से भी बाहर हुए सुरेश रैना, सीरीज में खेलने पर मंडराया संकट

टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड पहले ही चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं। ऐसे में एंडरसन का टेस्ट सीरीज से पहले पूरी तरह ठीक ना होना इंग्लिश टीम के लिए बड़ी चिंता का विषय बन सकता है। 

BREAKING:  युवराज सिंह के वनडे टीम में वापसी की उम्मीद जगी

गौरतलब है कि साल 2012 में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड ने जेम्स एंडरसन की बदौलत 2.-1 से टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर 28 साल बाद इतिहास रचा था। राजकोट के बाद दूसरा टेस्ट 17 नवंबर को विशाखापटन, तीसरा 26 नवंबर को मोहाली में ,चौथा 8 दिसंबर को मुंबई में और पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच 16 दिसंबर को चेन्नई में खेला जाएगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement