Advertisement

धोनी और कोहली में कौन है बेस्ट कप्तान, केएल राहुल ने बताई अपनी पसंद

8 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएस राहुल ने भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। केएल राहुल ने धोनी के दुनिया का

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 08, 2016 • 19:17 PM
धोनी और कोहली में कौन है बेस्ट कप्तान, केएल राहुल ने बताई अपनी पसंद
धोनी और कोहली में कौन है बेस्ट कप्तान, केएल राहुल ने बताई अपनी पसंद ()
Advertisement

8 सितंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी फैलाने वाले भारतीय बल्लेबाज केएस राहुल ने भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान एमएस धोनी की जमकर तारीफ की है। केएल राहुल ने धोनी के दुनिया का अब तक का बेस्ट कप्तान बताया है। वहीं टेस्ट कप्तान विराट कोहली को जोशीला और जज्बाती कप्तान बताया है। झटका: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच टला, क्रिकेट प्रेमी नाराज

केएल राहुल इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह हाल ही में  वेस्टइंडीज के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज में भारत की ओर से तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान अंजिक्या रहाणे ने ही उनसे ज्यादा रन बनाए थे क्योंकि उन्होंने एक टेस्ट ज्यादा खेला था। टीम इंडिया होगी 2017 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर! BCCI ने दी धमकी

Trending


इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ अमेरिका में खेले गए पहली टी-20 मुकाबले में एतेहासिक पारी खेलते हुए शतक लगाया और रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को जीत के करीब ले गए थे। हालांकि भारत 1 रन से यह मुकाबला हार गया था। टीम इंडिया के इस खिलाड़ी को लगी सर पर गंभीर चोट, अस्पताल में हुए भर्ती

बेंगलौर में प्रैक्टिस के बाद मीडिया से बातचीत में केएल राहुल ने कहा “ “धोनी के पास इतना एक्सपीरियंस है कि उन्हें पता है टीम के लिए क्या सही है और क्या गलत है। इसमें कोई शक नहीं है कि धोनी न सिर्फ भारत में बल्कि दुनिया में सबसे बेस्ट कप्तान है। धोनी जब ड्रेसिंग रूम में होते है तो वहां शांति रहती है क्योंकि सबको पता होता है कि वह सीरी रणनीति कप्तान बना रहे हैं। धोनी जिस खिलाड़ी को जो रोल देंगे बस उन्हें मैदान पर जाकर उसे निभाना होता है।” OMG: रोहित शर्मा के 264 रन को तोड़ा इस खिलाड़ी ने

वहीं उन्होंने टेस्ट कप्तान विराट के बारे में कहा “ विराट एक आक्रामक और जज्बाती कप्तान है। कप्तानी करते हुए वह चाहते हैं कि टीम के सभी खिलाड़ी विरोधी टीम के खिलाड़ियों का डटकर सामना करें। फील्ड पर आक्रामकता के साथ अपना स्वाभाविक खेल खेलें। VIRAL हुई एमएस धोनी और वाइफ साक्षी की ये रोमेंटिक PICS ! अाप भी बोल उठेंगे वाह

हम सबको दोनों की कप्तानी में खेलना पसंद है और यह दोनों दिग्गज पूरी टीम के लिए प्रेरणा देते हैं। धोनी और कोहली महान कप्तान हैं और भारतीय टीम का भविष्य इन दोनों के हाथों में बहुत उज्जवल है


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS