Advertisement
Advertisement
Advertisement

धोनी और ब्रैथवेट के बीच हुई ये नोंक-झोंक, साजिश के तहत दूसरा मैच हारी टीम इंडिया

29 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंपायरों द्वारा लिए गए इस फैसले से नाराज थे। युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 29, 2016 • 22:17 PM
भारत बनाम वेस्टइंडीज
भारत बनाम वेस्टइंडीज ()
Advertisement

29 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत औऱ वेस्टइंडीज के बीच खेला गया दूसरा टी-20 मुकाबला बारिश के कारण रद्द कर दिया गया। लेकिन भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी अंपायरों द्वारा लिए गए इस फैसले से नाराज थे। युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 6 छक्कों का रिकॉर्ड।

अंपायरों के मैच रद्द करने के फैसले से नाराज कप्तान धोनी ने कहा " पिच उतरी खराब नहीं थी, मैंने अपने करियर के दौरान इससे भी खराब हालत वाली पिचों पर क्रिकेट खेला है।
लेकिन वेस्टइंडीज के कप्तान ब्रैथवेट के अनुसार गेंदबाजों का रन-अप एरिया और मिड ऑन साइड पर मैदान पर काफी पैच थे। जो रनअप लेते वक्त गेंदबाजों के लिए बहुत खतरनाक साबित हो सकता था औऱ उनका करियर तक खत्म हो सकता था। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान।

Trending


ब्रैथवेट के इस बयान के जवाब में साल 2011 के इंग्लैंड दौरे का जिक्र करते हुए धोनी ने  कहा 2011 में इंग्लैंड में हमने लगभग पूरी वनडे सीरीज ही बारिश के बीच खेली थी। ब्रैथवेट जिस जगह के बारे में बात कर रहे थे वो गेंदबाज के रनअप एरिया से काफी दूर था। मैं और   और ब्रावो वही खड़े थे।

धोनी से आगे कहा “ वेस्टइंडीज की टीम में कोई शोएब अख्तर जैसा गेंदबाज नहीं है, जो उतना लंबा रनअप लेता। मैं नहीं समझता किसी को कोई खतरा होता।

गौरतलब है कि  भारत ने वेस्टइंडीज को समेटने के बाद दो ओवर में 15 रन बना लिए थे। जिसके बाद बारिश ने मैच में खलल डाला था जो 15 मिनट तक चला। जिसके बाद काफी देर अंपायरों ने इंतजार किया और मैच 40 मिनट रोकने के बाद रद्द कर दिया। क्रिकेटर्स और उनकी खुबसूरत वाइफ की कुछ दिलचस्प तस्वीरें।

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS