Advertisement

कोहली ने धोनी को दिया विराट झटका, छिन लिया इस बड़े ब्रांड का करार

29 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेवरेजेज और स्नैक्स की मशहूर कंपनी पेप्सिको ने भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपना 11 साल पुराना करार खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब वह इस कंपनी के एड में

Advertisement
महेन्द्र सिंह धोनी इमेज
महेन्द्र सिंह धोनी इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 29, 2016 • 09:47 PM

29 अगस्त,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। बेवरेजेज और स्नैक्स की मशहूर कंपनी पेप्सिको ने भारत के लिमिटेड ओवर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपना 11 साल पुराना करार खत्म कर दिया है। जिसके बाद अब वह इस कंपनी के एड में नहीं दिखाई देंगे। पेप्सिको के साथ उनका यह करार 2005 में हुआ था। युवराज सिंह बोले, ये खिलाड़ी तोड़ेगा मेरे 6 छक्कों का रिकॉर्ड।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 29, 2016 • 09:47 PM

धोनी की जगह अब भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को पेप्सिको को नया चेहरा होंगे। कोहली ब्रांड के विज्ञापन और वैल्यू के मामले में धोनी को पछाड़कर नए यूथ आइकॉन के रूप में उभरे हैं।

Trending

गौरतलब है कि कप्तान धोनी काफी समय से खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं जिसका असर उनकी मार्केटिंग छवी पर भी दिखता नजर आ रहा है। जबकि टेस्ट कप्तान कोहली शानदार फॉर्म में हैं औऱ कई बड़े ब्रांड्स उनके साथ जुड़ना चाहते हैं। झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान।

फोर्ब्स मैगजीन की 2016 की लिस्टिंग के अनुसार एंडोर्समेंट के लिए 2.7 करोड़ डॉलर लेने वाले धोनी का नाम दुनिया में सबसे ज्यादा फीस वसूलने वाले ऐथलीट में शुमार होता है। फोर्ब्स के अनुमान के मुताबिक,कैप्टन कूल धोनी की सैलरी और प्रफेशनल अर्निंग्स 40 लाख डॉलर और एंडोर्समेंट से उनकी कमाई 2.70 करोड़ डॉलर है।

साल 2014 में धोनी 18 ब्रांड्स का एंडोर्स किया करते थे और हर ब्रांड से 10 से 12 करोड़ रूपए वसलूते थे। लेकिन अब उनके पास 10 से भी कम ब्रांड रह गए। पेप्सिको के अलावा सोनी टीवी और डाबर जैसे बड़े ब्रांड्स धोनी से अलग हो गए हैं। क्रिकेटर्स और उनकी खुबसूरत वाइफ की कुछ दिलचस्प तस्वीरें।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement