BREAKING: ऑस्ट्रेलियाई कोच ने बताया भारत में टीम इंडिया को हराने का फॉर्मूला
16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने पूर्व इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी ग्रीम हिक ने भारत को उसी की सरजमीं पर मात देने का फॉर्मूला बताया है। BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ
16 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के नए बल्लेबाजी कोच बने पूर्व इंग्लिश क्रिकेट खिलाड़ी ग्रीम हिक ने भारत को उसी की सरजमीं पर मात देने का फॉर्मूला बताया है। BREAKING: शकिब अल हसन औऱ उनकी वाइफ का हेलीकाप्टर हुआ क्रैश..बुरी खबर
हिक ने बताया 2017 की शुरूआत में भारत के दौरे पर अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों को शानदा प्रदर्शन करना है तो उन्हें ज्यादा संयम बरतना होगा और स्थिति से सामनजस्य बैठाना होगा। PHOTOS: सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय क्रिकेटर, इस दिग्गज हैं सचिन से भी ज्यादा फैन्स
Trending
हिक ने कहा “ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए भारत दौरा चुनौतीपूर्ण रहेगा। खिलाड़ियों के लिए सबसे अहम होगा भारतीय परिस्थितियों से सामनजस्य बिठाना। ऑस्ट्रेलियाई टीम आक्रामक खेल खेलती है लितन भारत में आप ऐसा नहीं कर सकते। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज
भारत में आपको थोड़े संयम के साथ खेलना होगा। पिछले कुछ सालों में भारत में वही टीमें सफल हुई हैं जो सयंम के साथ खेली। इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय दौरा हमेशा चुनौतीपूर्ण होता है। PHOTOS: देखिए भारतीय क्रिकेट के सबसे खूबसूरत कपल, देखकर होश खो बैठेगें
उन्होंने कहा की टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अधिक जिम्मेदारी से खेलना होगाऔर अपना विकेट गंवाने से बचना होगा। जिसके लिए संयम होना जरूरी। वैसे हमारे बल्लेबाज संयम के साथ खेल सकते हैं। OMG: न्यूजीलैंड के कोच ने कोहली को आउट करने का निकाला ये नायाब तरीका
गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में ग्रीम हिक की सर्वश्रेष्ठ पारी 178 रनों की जो उन्होंने 1993 के भारत दौरे पर बनाए थे। हालांकि इंग्लिश टीम यह सीरीज 0-3 से हार गई थी लेकिन हिक का प्रदर्शन शानदार रहा था।