29 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टी- 20 बारिश के कारण रद्द हो गया। जिसके कारण वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। 144 रन का पीछा करने उतरी भारत की टीम केवल 2 ओवर ही खेल पाई थी कि बारिश ने मैच में खलल डाला जिसके कारण मैच को रोक दिया गया। जिस समय मैच को रोका गया उस वक्त भारत के रोहित शर्मा 10 रन और रहाणे 4 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत का स्कोर केवल 15 रन ही था। अश्विन और जस्प्रीत बुमराह ने एक साथ टी- 20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
काफी देर तक अंपायरों ने बारिश के रूकने का इंतजार किया लेकिन अंपायरों ने आउट फिल्ड की हालत खेलकर मैच को रद्द घोषित कर दिया। मिलिए किरोन पोलार्ड की ग्लैमरस वाइफ जेने पोलार्ड से, खुशी से पागल हो जाएंगे आप
इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने सीरीज को 1- 0 से अपने नाम कर लिया। युवराज सिंह का 6 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ेंगा यह दिग्गज, खुद युवराज को है भरोसा