Advertisement

मिलिए किरोन पोलार्ड की ग्लैमरस वाइफ जेने पोलार्ड से, खुशी से पागल हो जाएंगे आप

क्रिकेटर्स आए दिन किसी न किसी मैच को लेकर व्यस्त रहते हैं और यहीं वजह है कि वे उन दिनों अपनी फैमली के साथ खास पल बिताने में सक्षम नहीं हो पाते। इसका ताजा उदहारण भारतीय क्रिकेट टीम के सिमित

Advertisement
किरोन पोलार्ड और पत्नी जेने पोलार्ड इमेज
किरोन पोलार्ड और पत्नी जेने पोलार्ड इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 28, 2016 • 11:29 PM

क्रिकेटर्स आए दिन किसी न किसी मैच को लेकर व्यस्त रहते हैं और यहीं वजह है कि वे उन दिनों अपनी फैमली के साथ खास पल बिताने में सक्षम नहीं हो पाते। इसका ताजा उदहारण भारतीय क्रिकेट टीम के सिमित ओवर के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और स्टुअर्ट बिन्नी हैं जो ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 सीरीज में व्यस्त हैं। क्रिकेट की भागदौड़ से जब भी इन क्रिकेटर्स को वक्त मिलता है तो ये अपने हमसफर के साथ जरूर टाइम स्पेन्ड करना पसंद करते हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 28, 2016 • 11:29 PM

इन क्रिकेटर्स के बीच एक ऐसी भी क्रिकेटर जोड़ी है जिन्हें चियर करने उनकी वाइफ लगभग हर दौरे में उनके साथ जातीं हैं। वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के हरफनमौला खिलाड़ी किरोन पोलार्ड जब भी कोई मैच खेलने जाते हैं तो पत्नी जेने उनके साथ जरूर होतीं हैं  भारत के लिए बुरी खबर, ऐसा हुआ तो हार जाएगी भारत।

Trending

यहां देखें कैरेबियाई क्रिकेटर किरोन पोलार्ड और उनकी ग्लैमरस वाइफ जेने पोलार्ड की कुछ दिलचस्प तस्वीरें

तो आइए आज हम आपको किरोन पोलार्ड और पत्नी जेने की लव स्टोरी के बारे में कुछ बताते हैं। पोलार्ड और जेने की जोड़ी क्रिकेट की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक है। पोलार्ड के जीवन में उनकी पत्नी जेने का काफी योगदान है। जेने न सिर्फ रियल लाइफ में बल्कि क्रिकेट के मैदान पर भी पति को चीयर करने पहुंचती हैं।

पोलार्ड और जेने ने 25 अगस्त 2012 को शादी की। साल 2012 के बाद पत्नी जेना लगभग हर विदेशी दौरे पर पोलार्ड के साथ गईं। पोलार्ड और जेना के दो बच्चे हैं। एक लड़का और एक लड़की। कैरेबियाई स्टार पोलार्ड की सफलता में उनकी ग्लैमरस वाइफ का है बहुत बड़ा हाथ है। अश्विन और जस्प्रीत बुमराह ने एक साथ टी- 20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड।

 

Advertisement

TAGS
Advertisement