Virat Kohli Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए लगातार दो मैचों में शतक ठोक। वहीं, तीसरे मुकाबले में नाबाद 65 रन बनाकर कोहली न सिर्फ सीरीज के हीरो बने बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज (POTS) का अवॉर्ड जीतकर श्रीलंका के पूर्व दिग्गज सनथ जयसूर्या को भी पीछे छोड़ दिया। अब वह सिर्फ तीन अवॉर्ड दूर हैं सचिन तेंदुलकर के ऑल-टाइम वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ने से।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और बड़ा इतिहास अपने नाम कर लिया। विराट को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया, जिसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व दिग्गज नथ जयसूर्या को पीछे छोड़ते हुए वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड जीतने वालों की लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
इस सीरीज में विराट कोहली के बल्ले से लगातार रन निकले। रांची में खेले गए पहले वनडे में उन्होंने 135 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी, जबकि रायपुर में दूसरे वनडे में भी उन्होंने 102 रन ठोककर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को बेबस कर दिया। विशाखापट्टनम में खेले गए तीसरे वनडे में भी विराट शांत नहीं हुए और 45 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाई। जिसके चलते कोहली 151 की औसत से 302 रन बनाकर इस सीरीज के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।