Advertisement
Advertisement
Advertisement

यह महान खिलाड़ी अश्विन का नहीं इस गेंदबाज का कायल है

7 अगस्त, गॉले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कमाल कर दिया। ऐसे में भारत के महान सुनिल गावस्कर ने श्रीलंका टीम की खुब प्रशंसा की है। खासकर गावस्कर ने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ

Advertisement
यह महान खिलाड़ी अश्विन का नहीं इस गेंदबाज का कायल है
यह महान खिलाड़ी अश्विन का नहीं इस गेंदबाज का कायल है ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 07, 2016 • 02:49 PM

7 अगस्त, गॉले (CRICKETNMORE)। श्रीलंका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच जीतकर कमाल कर दिया। ऐसे में भारत के महान सुनिल गावस्कर ने श्रीलंका टीम की खुब प्रशंसा की है। खासकर गावस्कर ने श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेराथ की जमकर तारीफ करते हुए कहा है कि इस स्पिन गेंदबाज ने कमाल कर दिय है। उन्होंने हेराथ के बारे में कहा है कि रंगना की रन अप शानदार है जिससे गेंदबाजी करने के क्रम में उनके शरीर पर कोई अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ता है। यही कारण है कि ज्यागा वजन होने के बाद भी रंगना हैरत में डालते हुए बेहतरीन गेंदबाजी कर पाते हैं। केन विलियमसन का धमाका, टेस्ट क्रिकेट में किया ऐसा कारनामा जो आजतक कोई नहीं कर पाया था

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 07, 2016 • 02:49 PM

सुनिल गावस्कर ने हेरथ की तुलना भारत के के पूर्व गेंदबाज पद्माकर शिवालकर से कर दी है। आपको बता दें कि पद्माकर शिवालक को हलांकि भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पद्माकर शिवालकर का रिकॉर्ड असाधारण रहा था। पद्माकर शिवालकर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 124 मैच खेलकर 589 विकेट चटकाए थे।  उनके बारे में कहा जाता है कि वेंकटराघवन, प्रसन्ना और चंद्रशेखर जैसे गेंदबाजों के दौर में होने के कारण उनके काबिलियत को अनदेखा कर दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम 2 टीम के साथ एक ही वक्त में 2 सीरीज खेलेगी

Trending

इसके अलावा गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की टीम जीती हुई बाजी को ड्रा में बदल पाई थी। इसके बारे में इस महान दिग्गज ने बयान देते हुए कहा है कि वेस्टइंडीज के रोस्टन चेस ने कोहली की रणनीति पर जिस तरह से पानी फेरा वो कमाल है। रोस्टन चेस की बराई में गावस्कर ने ये कहा कि आने वाले समय में रोस्टन एक कमाल के ऑल राउंडर साबित हो सकत हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ आने वाले 2 टेस्ट मैच के बारे में गावस्कर का कहना है कि दोनों टेस्ट बेहद ही रोमांचक होने वाल हैं। अब भारत को वेस्टइंडीज को हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकि दूसरा टेस्ट मैच ड्रा करने से वेस्टइंडीज की टीम आत्मविश्वास से भरी हुई होगी।

गौरतलब है कि चेस इस सप्ताह के सीएट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द वीक के खिताब से नवाजे गए हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement