रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के सामने खिलाड़ियों के चोट से पार पाने की चुनौती
5 अप्रैल, बेंगलुरू (CRICKETNMORE)। आईपीएल का आगाज 8 अप्रैल से होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमें अपने – अपने कैंप में पहुंच रही है। इसी बीच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बेहद ही बुरी खबर ने दस्तक दी
5 अप्रैल, बेंगलुरू (CRICKETNMORE)। आईपीएल का आगाज 8 अप्रैल से होने वाला है। जिसके लिए सभी टीमें अपने – अपने कैंप में पहुंच रही है। इसी बीच रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु के लिए एक बेहद ही बुरी खबर ने दस्तक दी है।
वर्ल्ड टी- 20 में अपने गेंदबाजी से विरोधी बल्लेबाजों को नानी याद दिलाने वाले वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर सैमुअल बद्री चोट के कारण आईपाएल से बाहर हो सकते हैं। हालांकि इसका पुख्ता फैसला अभी नहीं हुआ है।
Trending
आपको याद को कि इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी- 20 के फाइनल में कैच लेने के क्रम में सैमुअल बद्री अपने कंधे में चोट खा बैठे थे.
जिसके कारण रॉयल चैंलेंज बेंगलुरु को बेहद ही बड़ा झटका लगा है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल स्टार्क भी पैर में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। वैसे, ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीम में माइकल स्टार्क की वापसी हुई है।
गौरतलब है कि 2015 के आईपीएल में माइकल स्टार्क बेंगलुरु रॉयल चैंलेंजर्स के सबसे कामयाब गेंदबाज थे उन्होनें 2015 के आईपीएल में 20 विकेट चटकाए थे।
अब देखना होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इन दो गेंदबाजों की भरपाई किस तरह से करेगी।
आगामी बुधवार को शेन वॉटसन, केन रिचर्ड्सन के अलावा कप्तान कोहली और एबी डिविलियर्स बेंगलुरु टीम के साथ जुड़ रहे हैं।