Ross Taylor completes a unique set of centuries ()
22 फरवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ क्राइस्टचर्च में खेले गए दूसरे वन डे मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाज रॉस टेलर ने बड़ा इतिहास रच दिया। टेलर वन डे इंटरनेशनल क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बनए गए हैं।
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने 110 गेंदों में 8 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन की पारी खेली। यह टेलर के वन डे करियर का 17वां शतक था। इसके साथ ही वह वन डे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज बन गए। उन्होंने ये कमाल 182 मैचों की 166 पारियों में किया है।
इस मामले में उन्होंने पूर्व बल्लेबाज नाथन एस्टल के रिकॉर्ड को तोड़ा। एस्टल ने 1995 से 2007 तक खेलते हुए 223 मैचों की 217 पारियों में 16 शतक बनाए थे।