Advertisement

बिना शर्ट के कोहली ब्रुस ली लगते हैं

3 अगस्त, जमैक (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में एक तरफ जहां भारत की टीम विजय रथ पर सवार होने से केवल 6 विकेट दूर है उससे पहले भारत के ग्रेट कपिल देव ने कोहली की बराई कुछ इस तरह की है

Advertisement
बिना शर्ट के कोहली ब्रुस ली लगते हैं
बिना शर्ट के कोहली ब्रुस ली लगते हैं ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 03, 2016 • 09:22 PM

3 अगस्त, जमैक (CRICKETNMORE)। जमैका टेस्ट में एक तरफ जहां भारत की टीम विजय रथ पर सवार होने से केवल 6 विकेट दूर है उससे पहले भारत के ग्रेट कपिल देव ने कोहली की बराई कुछ इस तरह की है जिससे कोहली के महिला फैन्स काफी खुश हुए होगें। कपिल देव ने कोहली के बारे में कहा है कि बिना शर्ट के कोहली एक्शन सम्राट ब्रूस ली की तरह लगते हैं। कोहली का बेजोड़ कारनामा: धोनी और गांगुली को पछाड़ा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 03, 2016 • 09:22 PM

इस बारे में महान दिग्गज ने कहा कि मैं कुछ दिन पहले ही कोहली की बिना शर्ट पहने एक फोटो देखी हैं जिसके वो ब्रूस ली की तरह दिख रहे हैं। भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर">झटका: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी- 20 सीरीज से भारतीय टीम से यह बड़ा दिग्गज हुआ बाहर

Trending

भारत के महान ऑल राउंडर रहे कपिल देव कोहली की फिटनेस को लेकर बेहद ही खुश हैं। आपको बता दें कि कपिल देव भी अपने करियर के दौरान अपने फिटनेस को लेकर हमेशा से सतर्क रहे हैं। इसका ही कारण है कि कोहली के फिटनेस को लेकर कपिल देव ने ये सारी बाते कही हैं।

कुछ दिन पहले कपिल देव ने कोहली की बल्लेबाजी की तारीफ की थी उन्होंने कहा था कि एक ना एख दिन कोहली ब्रायन लारा के 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जमाने में कामयाबी पाई थी। वेस्टइंडीज में कोहली पहली बार भारत की टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

Advertisement

TAGS
Advertisement