Advertisement

परेरा के प्रहार से श्रीलंका ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं हुआ

6 अगस्त,गाले (CRICKETNMORE)। दिलरुवान पेरेरा की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 229 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma August 06, 2016 • 15:16 PM
परेरा के प्रहार से श्रीलंका ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं हुआ
परेरा के प्रहार से श्रीलंका ने रचा इतिहास, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जो कभी नहीं हुआ ()
Advertisement

6 अगस्त,गाले (CRICKETNMORE)। दिलरुवान पेरेरा की कहर बरपाती गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को 229 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मेजबान टीम की इस शानदार जीत के हीरो रहे दिलरुवान पेरेरा ने 99 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 10 बल्लेबाजों का शिकार किया। उन्होंने पहली पारी में 29 रन देकर 4 विकेट और दूसरी पारी में 70 रन देकर 6 विकेट झटके। रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को तोड़ने से चुका यह बल्लेबाज

यह दूसरी बार है जब श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में मात दी है। इससे पहली साल 1999 में उसने कंगारू टीम को अपनी ही सरजमीं पर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से मात दी थी। दूसरी पारी में जीत के लिए 412 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम के बल्लेबाजों ने श्रीलंकन गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए और 183 रन पर ही सिमट गए। तीसरे दिन 3 विकेट पर 25 रन से आगे खेलने उतरी मेहमान टीम के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने कुछ उम्मीदें तो बांधी लेकिन परेरा ने वॉर्नर को एलबीडब्लयू कर श्रीलंका की जीत की राह तैयार कर दी। दूसरी पारी में वॉर्नर 41 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के सबसे सफल बल्लेबाज रहे।  देखें कैसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट प्रशंसकों ने किया कोहली का अपमान: वीडियो

Trending


इसके अलावा स्मिथ (30), एडम वोग्स (28), मिचेल स्टार्क (26), और पीटर नेविल (24) रन छोटी-छोटी पारियां खेलकर हार के अंतर को कम किया। दूसरी पारी में कंगारू टीम के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। इससे पहले श्रीलंका द्वारा पहली पारी में बनाए गए 281 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम केवल 106 रन पर ही सिमट गई थी।

इसके बाद परेरा के अर्धशतक की बदौलत दूसरी पारी मे 237 रन बनाए। जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट फतह करने के लिए 413 रन का टारगेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क ने शानदार 11 विकेट लिए। लेकिन उनके अलावा कोई और गेंदबाज कुछ खास कमान नहीं दिखा पाया।

इस टेस्ट मैच की सबसे बड़ी बात दूसरे दिन 21 विकटों का गिरना था। आस्ट्रेलिया की पहली पारी के आठ विकेट और दूसरी पारी के तीन विकेट के अलावा श्रीलंका की दूसरी पारी दूसरे दिन ही सिमट गई थी। 

श्रीलंका को जीतने के लिए बाकी तीन दिनों में सात विकेट की जरूरत थी जिसे उसने तीसरे दिन ही हासिल कर लिया। 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS