OMG: पीके-रैना ने अपने कोच के साथ किया अभ्रद्र व्यवहार, हुई तनातनी ()
8 नवंबर, कानपुर (CRICKETNMORE)। युपी की रणजी टीम के कोच मनोज प्रभाकर के साथ युपी के कप्तान सुरेश रैना और मध्यम तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार ने झगड़ा कर लिया है। खबरों की मानें तो हैदराबाद में खेले जा रहे मध्यप्रदेश और युपी के मैच के पहले तीनों दिग्गजों के बीच कहा सुनी हो गई है।
झटका: BCCI ने धोनी की जगह विराट कोहली को बनाया टी-20 कप्तान
कहा जा रहा है कि मैच से पहले कप्तान रैना और प्रवीण कुमार कोच प्रभाकर के अनुमती के बिना ही टीम के होटल चले गए थे। इस बात को लेकर प्रभाकर काफी नाराज हो गए और जब सुरेश रैना और प्रवीण कुमार वापस आए तो प्रभाकर ने दोनों को डांट पिलाई।
गांगुली का ऐलान, एंडरसन नहीं इंडियन टीम को परेशान करेगा यह अंग्रेज गेंदबाज
मनोज प्रभाकर के ऐसा करने के बाद दोनों दिग्गज खिलाड़ी कोच से ही भिड़ गए और काफी देर तक तीनों एक दूसरे के साथ कहा सुनी करने लगे। काफी देर तक हो हल्ला होने के बाद किसी तरह तीनों को शांत किया गया।