Virat Kohli A Combination Of Sachin Tendulkar And Viv Richards says Kapil Dev ()
15 फऱवरी,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। एक बल्लेबाज के तौर पर विराट कोहली अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। टेस्ट टीम के कप्तान के तौर पर भी उन्होंने बहुत प्रभावित किया है और टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में 23 में से 15 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई है।
भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव भी कोहली के बड़े कायल हो गए हैं। कपिल ने कोहली को अब तक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया है जिन्हें उन्होंने खेलते देखा है।
एक कार्यक्रम के दौरान कपिल ने कोहली के तारीफ करते हुए कहा कि “ जिन्हें भी मैंने खेलते हुए देखा है उसमें विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। कोहली सचिन तेंदुलकर औऱ सर विवियन रिचर्ड्स के मिश्रण हैं।“