Advertisement

पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने किया विराट कोहली की इस खासियत का खुलासा

कोलकाता, 14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि आक्रामकता के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली उनसे जो कदम आगे हैं। गांगुली बुधवार को अपने सौरव गांगुली फाउंडेशन और सौरव गांगुली

Advertisement
सौरव गांगुली ने कहा विराट कोहली मुझसे दो गुना अधिक आक्रामक
सौरव गांगुली ने कहा विराट कोहली मुझसे दो गुना अधिक आक्रामक ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 14, 2016 • 06:22 PM

कोलकाता, 14 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को कहा कि आक्रामकता के मामले में मौजूदा कप्तान विराट कोहली उनसे जो कदम आगे हैं। गांगुली बुधवार को अपने सौरव गांगुली फाउंडेशन और सौरव गांगुली क्रिकेट स्कूल लांच समारोह में शामिल हुए। ये दोनों संस्थान 'पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी' द्वारा संचालित हैं। इसी समारोह में गांगुली ने कहा, "कोहला की आक्रमकता मुझसे दो गुनी अधिक है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 14, 2016 • 06:22 PM
OMG: IPL 2017 बाहर हुआ ये “रफ्तार का सौदागर”, फैंस हो जाएंगे निराश

यह प्रौद्योगिकी एक प्रकार का उपकरण है, जो टेलीविजन और अकादमी शैली प्रतिक्रिया के जरिए खिलाड़ियों को जमीनी स्तर पर अपने कौशल में सुधार में मदद करती है। 

Trending

भारतीय क्रिकेट में अपने करियर के दौरान गांगुली को एक आक्रामक कप्तान के रूप में जाना जाता था। 2002 में भारत की नेटवेस्ट त्रिकोणीय श्रृंखला जीत के समय लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर उनकी अपनी टी-शर्ट निकालकर जश्न मनाने का पल सभी को याद है। 

यह भी पढ़ें: चेन्नई टीम में टीम इंडिया में शामिल होगा नया बल्लेबाज, कुंबले दे रहे हैं खास ट्रेनिंग

कोहली भी अपने विपक्षी टीम के खिलाड़ियों से तकरार के लिए लोकप्रिय हैं। हाल ही में उन्होंने मुंबई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। 

इसके साथ ही कोहली पांच टेस्ट श्रृंखला जीतने वाले भारत के पहले कप्तान बन गए हैं। उन्होंने 2015 में श्रीलंका के खिलाफ श्रृंखला को 2-1, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-0, वेस्टइंडीज के किलाफ 2016 में 2-0, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 और इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 से जीती है। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ अभी एक और टेस्ट मैच खेला जाना बाकी है लेकिन भारत ने इस श्रृंखला में 3-0 से अजय बढ़त बना ली है। 

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की इस खिलाड़ी ने रचा इतिहास, आईसीसी ने दी ये खास सम्मान

गांगुली ने अपने फाउंडेशन के बारे में कहा, "पिचविजन क्रिकेट टेक्नोलॉजी' के जरिए हम पश्चिम बंगाल में क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले जाने का वादा करते हैं।"

पूर्व कप्तान ने कहा, "हम फाउंडेशन से संबद्ध स्कूलों के बच्चों को प्रशिक्षण देने के लिए 100-150 कोचों को नियुक्त करेंगे। वित्तीय रूप से कमजोर क्रिकेट खिलाड़ियों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी।"

PHOTOS: ये हैं वर्ल्ड की बेहद खूबसूरत महिला क्रिकेटर, जरूर देखें

Advertisement

TAGS
Advertisement