Advertisement

वर्ल्ड टी- 20: वेस्टइंडीज की जीत में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड

16 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE): मुंबई में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। आज के मैच में क्रिस गेल ने कमाल की बल्लेबाजी करी औऱ कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किेए।

Advertisement
वर्ल्ड टी- 20: वेस्टइंडीज की जीत में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड टी- 20: वेस्टइंडीज की जीत में क्रिस गेल का वर्ल्ड रिकॉर्ड ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 16, 2016 • 11:58 PM

16 मार्च, मुंबई (CRICKETNMORE): मुंबई में खेले गए मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हरा दिया। आज के मैच में क्रिस गेल ने कमाल की बल्लेबाजी करी औऱ कई सारे रिकॉर्ड भी अपने नाम किेए।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 16, 2016 • 11:58 PM

इंग्लैंड: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 182 रन का स्कोर वेस्टइंडीज के सामने खड़ा किया। इंग्लैंड के तरफ से जो रूट ने 48 रन बनाए तो वहीं जोसेफ बटलर ने 30 रन की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स हेल्स ने 27 और कप्तान आयन मॉर्गन ने 27 रन बनाए। वेस्टइंडीज के तरफ से गेंदबाजी में आंद्रे रसेल और द्वेन ब्रावो को 2 -2 विकेट मिले तो साथ ही सुलेमान बेन को 1 विकेट मिला।

Trending

वेस्टइंडीज: 182 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने क्रिस गेल की तूफानी शतक के सहारे 4 विकेट खोकर 183 रन बनाकर मैच 6 विकेट से आसानी से जीत लिया। आज के मैच में क्रिस गेल ने तूफानी बल्लेबाज करी औऱ केवल 48 गेंद पर 100 रन बनाए।


गेल ने ना सिर्फ आजके मैच में धूआंधार पारी खेली बल्कि टी- 20 में 2 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इसके अलावा टी- 20 क्रिकेट में सर्वाधिक छ्क्का जमाने वाले भी गेल पहले बल्लेबाज बने। गेल के नाम अब टी- 20 में 44 मैचों में कुल 98 छक्के हैं।

क्रिस गेल ने केवल 47 गेंद पर आज शतक जमाया, टी- 20 क्रिकेट में गेल के द्वारा जमाया गया यह सबसे तेज शतक है।

इसके साथ – साथ क्रिस गेल वर्ल्ड टी- 20 में 50 छक्का जमाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने। गेल ने युवराज सिंह के 31 छक्के के रिकॉर्ड को आज धराशायी कर दिया।

 टी- 20 क्रिकेट में क्रिस गेल ने 30 या उससे ज्यादा रन बनानें का कारनामा 15 दफा किया, न्यूजीलैंड के ब्रेंडन मैक्कुलम ने भी टी- 20 क्रिकेट में 15 बार 30 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं।

वेस्टइंडीज की टीम ने भारत में पहली बार कोई इंटरनेशनल टी- 20 क्रिकेट मैच खेला और उसमे विजय हासिल करी।

टी20 क्रिकेट में अबतक 687 छक्के लग चुके हैं।

आजके मैच में वेस्टइंडीज की टीम ने 183 रन चेस करके मैच को अपने नाम कर लिया, वर्ल्ड टी- 20 में यह केवल 5 दफा हुआ है जब कोई टीम 180 या उससे ज्यादा के रन को चेस करके मैच जीतने में सफल रही है।


गेल के अलावा आज वेस्टइंडीज के तरफ से मार्लोन सेम्युल्स ने 37 रन का योगदान दिए। आंद्रे रसेल 16 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इंग्लैंड के तरफ से गेल के तूफान के आगे कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा पाया। डेविड विल्ली, रईस टोपली और आदिल रशीद और मोईन अली को 1 -1 विकेट मिला।

मैन ऑफ द मैच: क्रिस गेल


टीमें- इंग्लैंड : जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट, इयोन मोर्गन (कप्तान), जोस बटलर, ब्रेन स्टोक्स, मोइन अली, आदिल राशिद, डेविड विले, क्रिसे जॉर्डन, रीसे टोपले।

वेस्टइंडीज: क्रिस गेल, जॉनसन चार्ल्स, मार्लान सैमुएल्स, ड्वान ब्रावो, दिनेश रामदीन, आंद्रे रसेल, डैरेन सैमी (कप्तान), कार्लोस ब्रेथवेट, सैमुएल बद्री, जैरोम टेलर, सुलेमन बेन।

Advertisement

TAGS
Advertisement