Advertisement
Advertisement
Advertisement

बड़ा खुलासा: वेटर ने सुधारी थी ‘क्रिकेट के भगवान’ सचिन की बल्लेबाजी, जरूर जानें

जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत देश के हर प्रांत में क्रिकेट की समझ रखने वाले लोग बसते हैं। चाहे टीम इंडिया अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही हो या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों

Advertisement
सचिन तेंदुलकर इमेज
सचिन तेंदुलकर इमेज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 31, 2017 • 12:27 PM

जनवरी 31, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारत देश के हर प्रांत में क्रिकेट की समझ रखने वाले लोग बसते हैं। चाहे टीम इंडिया अपने होम ग्राउंड पर मैच खेल रही हो या फिर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों का मैच ही क्यों न हो, लोगों में क्रिकेट खेल को लेकर उनकी जुनूनियत कम नहीं होती। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने भी खुद इस बात का जिक्र किया है। BREAKING: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से घबराए शाहिद अफरीदी, लिया ये अहम फैसला

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 31, 2017 • 12:27 PM

सचिन तेंदुलकर ने चेन्नई के एक होटल में वेटर के साथ अपने अनुभवों का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे एक वेटर ने उन्हें बल्लेबाजी की गलती और उसे सुधारने का मौका दिया। उन्होंने कहा कि यदि आप खुले दिमाग के व्यक्ति हैं तो आप कई चीजें कर सकते हैं। एक बार मैं चेन्नई गया था। वहां होटल में वेटर मेरे पास आया और कहा कि ‘सर यदि आप बुरा न माने और गुस्सा न हों तो मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं।‘

Trending

आगे की स्लाइड में जानें वेटर ने ऐसा क्या कह दिया जिससे हैरान रह गए क्रिकेट के  भगवान सचिन तेंदुलकर

 

जब सचिन ने उनसे अपनी बात रखने को कहा तब उन्होंने जो कहा वो हैरान कर देने वाला था। वेटर की बातों को सुनकर स्वंय सचिन भी हैरान रह गए थे। वेटर ने सचिन से कहा आपके एल्बो गार्ड के कारण आपको बल्ले को ठीक से घुमाने में दिक्कत होती है। शाहिद अफरीदी ने उठाया बड़ा कदम, हर तरफ हो रही है उनकी प्रसंशा

हालांकि सचिन ने ये भी कहा कि वेटर की बातें बिल्कुल सही थी। मैं जानता था कि बल्लेबाजी करते वक्त मैं असहज महसूस करता था। लेकिन मैं गलती पहचान नहीं पा रहा था। कुछ सालों में मेरी कोहनी में कई बार लग चुकी थी। मैनें महसूस किया कि एल्बो गार्ड की पैडिंग ठीक नहीं है। वेटर की बात सुनकर मैनें एल्बो गार्ड को फिर से डिजाइन कराया।

गौरतलब है कि रविवार को खेल सामग्री बनाने वाली कंपनी के एक कार्यक्रम में सचिन ने उक्त बातें कही थी।

मास्टर ब्लास्टर ने कहा कि हमारे देश में हर किसी को क्रिकेट में विशेषज्ञता है। चाहे वो पोहा बेचने वाला हो या फिर किसी बड़ी कंपनी में सीईओ, वह सलाह जरूर दे सकता है। मगर इसके लिए आपको दिल खुला रखना होगा।

Advertisement

TAGS
Advertisement