युवराज सिंह ()
सितंबर 25, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेट टीम के हरफनमौला क्रिकेटर युवराज सिंह शनिवार को कॉमेडी शो “द कपिल शर्मा” में बतौर मेहमान बनकर पहुंचे। इस मौके पर युवी साथ उनकी मंगेतर और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच भी मौजूद थी। शो के दौरान युवराज और हेजल दोनों ने मिलकर अपने रिलेशनशिप के बारे में काफी बातें की।
खुलासा: धोनी की पूर्व गर्लफ्रेंड प्रियंका झा जिंदा है।
युवराज सिंह ने बताया कि वे जब पहली बार हेजल से मिले थे तो उन्हें हाय बोलकर कॉफी के लिए ऑफर किया था। इसके बाद युवराज लगातार हेजल को फोन कर कॉफी के लिए बुलाते रहे। हेजल हर बार हां बोलकर फोन ऑफ कर लेती थी।