आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल करना चाहेगा राजस्थान

Updated: Sat, Jan 10 2015 00:05 IST

26 अप्रैल (दिल्ली / अबुधाबी) : केकेआर से मिली 2 रन की हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू का मुकाबला आज राजस्थान से होगा। राजस्थान पहले जीत में हासिल करने के बाद लगातार दो मैच हार चुकी है। राजस्थान ने पहले हैदराबाद को हराया था और उसके बाद पंजाब और चेन्नई के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं आरसीबी की टीम  केकेआर के खिलाफ मैच जीतते-जीतते हार गए थे।   

आरसीबी ने पिछले 3 मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान विराट कोहली, युवराज सिंह, पार्थिव पटेल और डिविलियर्स ने पिछले तीन मैचों में अच्छी बैटिंग की है। लेकिन बल्लेबाजों को केकेआर के खिलाफ की गई गलती को दोहराने से बचना होगा। गेंदबाजी की बात की जाए तो तेज गेंदबाजी में वरूण एरोन,मिचेल स्टार्क और एल्बी मोर्केल अच्छी लय में हैं। स्पिनर यजुवेंद्र चहल ने पिछले तीन मैचों में 4 विकेट लिया।  

राजस्थान के बल्लेबाजों और गेंदबाजों का परफॉर्मेंस रेगुलर नहीं रहा है। किसी मैच में बल्लेबाज प्रदर्शन नहीं कर पाते तो किसी मे गेंदबाज। हैदराबाद के खिलाफ पहले मैच में अंजिक्य रहाणे और स्टुअर्ट बिन्नी ने अच्छी पारियां खेली और उसके बाद रजत भटिया और कुलकर्णी ने भी अच्छी बॉलिंग कर के टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया था। पंजाब के खिलाफ संजू सैमसन और कप्तान शेन वॉटसन की ने अर्धशतकीय पारियां खेली लेकिन उस मैच में गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। वहीं चेन्नई के खिलाफ तीसरे मैच में गेंदबाजों ने कुछ कमाल दिखाया तो बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में फेल हो गए। अंजिक्य रहाणे, शेन वॉटसन और स्टिव स्मिथ जैसे बड़े खिलाड़ियों को आज अच्छी बल्लेबाजी करनी होगी और बॉलिंग में जेम्स फॉकनर का अपना कमाल दिखाना होगा।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें