गेंदबाजों के चलते 23 रन से जीता पंजाब
26 अप्रैल (दिल्ली/अबुधाबी) : गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते किंग्स इलेवन पंजाब ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 23 रन से हरा दिया। किंग्स इलेवन पंजाब की यह लगातार चौथी जीत है। 133 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम 18.2 ओवर में केवल 109 रन ही बना सकी। पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट लिए, उनकी इस परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
133 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत अच्छी नहीं रही और मनीष पांडे केवल 8 रन बनाकर संदीप शर्मा की गेंद पर एल्बीडबल्यू आउट हो गए। गौतम गंभीर फिर असफल रहे और केवल 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। जैक कैलिस (9) बालाजी का शिकार बने। कोलकाता की तरफ से सौरभ यादव ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। उनके अलावा कोलकाता का कोई बल्लेबाज नहीं चला।
पंजाब की तरफ से संदीप शर्मा ने 3 विकेट लिए। उनके अलावा मिचेल जॉनसन और अक्षर पटेल मे दो-दो विकेट और लक्ष्मीपति बालाजी और ऋषि धवन एक- एक विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
इससे पहले कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले किंग्स इलेवन पंजाब को बैटिंग करने के लिए बुलाया। लेकिन पंजाब की शुरूआत अच्छी नहीं रही। दूसरे औवर मे रन लेने के चक्कर में पुजारा रन आउट हए गए। उसके बाद क्रीज पर आए रिद्धिमान साहा ने कुछ शॉट लगाए लेकिन 14 रन बनाकर चलते बने। शानदार फॉम में चल रहे ग्लेन मैक्सवैल (15) और डेविड मिलर (14) सस्ते में आउट हो गए। पंजाब की तरफ से टॉप स्कोरर वीरेंद्र सहवाग रहे जिन्होंने 30 गेंदों में 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए।
विनय कुमार की जगह टीम में आए पीयूष चावला ने 19 रन देकर 3 विकेट लिए और सुनील नारायण ने 24 रन देकर 3 विकेट झटके। उनके अलावा जैक कैलिस और मॉर्नी मॉर्केल मे एक-एक विकेट लिया।
पंजाब : 132/9 (20 ओवर)
कोलकाता : 109/10 (18.2 ओवर)
मैन ऑफ द मैच : संदीप शर्मा
सौरभ शर्मा