पीटर एंडरसन अफगानिस्तान क्रिकेट अकादमी के कोच नियुक्त
नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। अफगानिस्तान की क्रिकेट अकादमी के लिए ऑस्ट्रेलिया के पीटर एंडरसन को कोच नियुक्त किया गया है। एंडरसन ने काबुल में काम करना शुरू कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि टीम अगले साल विश्व कप में अपने आगाज की तैयारियों में जुटी है। यह अकादमी युवा स्तर पर खिलाड़ियों और राष्ट्रीय टीम को ट्रेनिंग देगी। एंडरसन अफगानिस्तान से जुड़ने से पहले दो साल के लिये पापुआ न्यू गुयाना को कोचिंग दे चुके हैं।
उन्होंने क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिये बतौर विकेटकीपर 58 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17–93 के औसत से 1399 रन बनाये हैं। एंडरसन ने अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) की विज्ञप्ति में कहा कि मैं यहां आकर रोमांचित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं यहां क्रिकेट के विकास में योगदान कर सकता हूं। मैं धीरे धीरे शुरूआत करूंगा।
हिन्दुस्थान समाचार/सुनील