नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग मामले पर आई मुदगल समिति की रिपोर्ट की जांच के लिए उच्चत्तम न्यायालय को तीन नाम भेजने का निर्णय लिया है। सूत्रों के अनुसार, वह नाम पूर्व भारतीय क्रिकेटर रवि शास्त्री, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जेएन पटेल और सीबीआई के पूर्व निदेशक आरके राघवन के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई ने यह फैसला रविवार हुई एक आपातकालीन बैठक में लिया।
बीसीसीआई की रविवार को अपने मुख्यालय में कार्य समिति की आपात बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया। इस बैठक में बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर भी शामिल हुए। उच्चतम न्यायालय ने बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को आईपीएल-6 मामले में निर्दोष साबित होने तक अपने पद से दूर रहने को कहा था। विदित हो कि उच्चतम न्यायालय ने गत 16 अप्रैल को श्रीनिवासन की एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि बीसीसीआई खुद एक जांच पैनल गठित करे, जो जस्टिस मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर जांच करे।
उल्लेखनीय है कि स्पॉट फिक्सिंग मामले को लेकर ही उच्चत्तम न्यायालय ने एन. श्रीनिवासन को बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) अध्यक्ष से हटा दिया था। उनके स्थान पर आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) के आयोजन की पूरी जिम्मेदारी पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावसकर को दिया था।
हिन्दुस्थान समाचार/गोविन्द/अनूप